
रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के समता कॉलोनी निवासी स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर बुधवार रात रायपुर लाया गया। एयरपोर्ट पर दिनेश को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजन, रिश्तेदार, जनप्रतिनिधि और शहर के गणमान्य नागरिकों की आंखें नम थीं, माहौल गमगीन था।
दिनेश मिरानिया की अंतिम यात्रा गुरुवार सुबह 9 बजे उनके समता कॉलोनी स्थित निवास से निकाली जाएगी, जो मारवाड़ी श्मशान घाट तक जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
शादी की सालगिरह पर मौत का तांडव
45 वर्षीय दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी नेहा, बेटे शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ बैसरन घाटी में शादी की सालगिरह मना रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। परिवार के सामने ही दिनेश पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा पूरे छत्तीसगढ़ को झकझोर गया है।
एयरपोर्ट से लेकर घर तक उमड़ा जनसैलाब
देर शाम जैसे ही दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचा, वहां पहले से मौजूद सैकड़ों लोग गम और गुस्से से भरे नजर आए। उनके निवास स्थान समता कॉलोनी में भी भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। शहरभर के व्यापारी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर
दिनेश मिरानिया न सिर्फ एक सफल कारोबारी थे, बल्कि समाजसेवा में भी सक्रिय भूमिका निभाते थे। उनकी असमय और दुखद मृत्यु ने व्यापारिक समुदाय और सामाजिक क्षेत्र को गहरे शोक में डाल दिया है।
आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
इस कायराना हमले के बाद राज्यभर में आक्रोश फैल गया है। आम लोग और व्यापारी संगठन आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शोक के इस माहौल में रायपुर ने एक होनहार, मेहनती और लोकप्रिय व्यक्ति को खो दिया।



