बिलासपुर, छत्तीसगढ़। तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुनसरी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां शादी के लिए लड़की देखने आए एक युवक ने अपने दोस्त की मौत से आहत होकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, रतनपुर निवासी विजय मरकाम (33 वर्ष) 4 मार्च की रात ग्राम गुनसरी स्थित अपने रिश्तेदार अशोक मरकाम के घर लड़की देखने आया था। रात करीब 9 बजे वह गांव के युवक होरीलाल गोड़ के साथ डेम के पास शराब पी रहा था। नशे की हालत में लौटते समय होरीलाल अचानक बाइक से गिर पड़ा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
अपने दोस्त की मौत से गहरे सदमे में आए विजय मरकाम ने यह घटना दिल से लगा ली। अगले ही दिन सुबह उसका शव गांव से कुछ दूरी पर एक पेड़ से लटका मिला। बताया जा रहा है कि विजय ने गमछे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दुखद घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। शादी की खुशियों के बीच हुई इस त्रासदी ने दो परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया है।


