Thursday, January 15, 2026
HomeChhattisgarhBREAKING NEWS: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रमुख अमित बघेल ने किया सरेंडर, अग्रवाल–सिंधी...

BREAKING NEWS: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रमुख अमित बघेल ने किया सरेंडर, अग्रवाल–सिंधी समाज के ईष्ट देव पर विवादित टिप्पणी के बाद 12 राज्यों में दर्ज हुई थी FIR…

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल को देवेंद्र नगर पुलिस ने आज सरेंडर करने पहुचने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आपत्तिजनक बयानबाजी से जुड़े मामलों में करीब 26 दिनों से फरार चल रहे बघेल जैसे ही थाने पहुंचे, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। थाने और कोर्ट परिसर के आसपास पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया था, क्योंकि बड़ी संख्या में समर्थक मौके पर मौजूद थे।

मां के निधन के बाद बढ़ी कानूनी हलचल

सरेंडर से कुछ घंटे पहले ही अमित बघेल की मां का निधन हो गया। परिवार ने उनके शव को पैतृक गांव पथरी ले जाया है, जहां अंतिम संस्कार होगा। कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक बघेल अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बेल के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिस पर अदालत जल्द सुनवाई कर सकती है।

सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख: “जुबान पर लगाम रखें”

इससे पहले 26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अमित बघेल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए तीखी टिप्पणी की थी। अदालत ने कहा था “अपनी जुबान पर नियंत्रण रखें और जिन-जिन जगह FIR दर्ज है, वहां की कानूनी प्रक्रिया का सामना करें। राहत नहीं दी जाएगी, कानून अपना काम करेगा।”

क्या है पूरा मूर्ति विवाद?

यह विवाद 26 अक्टूबर 2025 को तब शुरू हुआ, जब रायपुर के VIP चौक पर स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से तोड़फोड़ की गई थी। अगले दिन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और तीव्र विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी पुलिस से भिड़ंत भी हुई। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को राम मंदिर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी नशे में था और मानसिक रूप से बीमार है।

अग्रवाल और सिंधी समाज का बड़ा विरोध

मूर्ति विवाद के बाद दिए गए अमित बघेल के कथित भड़काऊ बयान से अग्रवाल समाज और सिंधी समाज में भारी नाराज़गी फैल गई। रायपुर, रायगढ़, सरगुजा समेत कई जिलों में समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और FIR दर्ज करने की मांग उठाई। कई जगहों पर सामाजिक संगठनों ने ज्ञापन भी सौंपे।

गिरफ्तारी के बाद क्या?

गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब बघेल को न्यायालय में पेश करेगी। मां के अंतिम संस्कार की स्थिति को देखते हुए अदालत से बघेल की ओर से अर्जेंट इंटरिम बेल की मांग होने की संभावना है। राज्य में इस मामले को लेकर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हलचल बढ़ गई है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles