Thursday, January 15, 2026
HomeChhattisgarhप्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे में बड़ा बदलाव: अब सिर्फ 1 नवंबर...

प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे में बड़ा बदलाव: अब सिर्फ 1 नवंबर को रहेंगे रायपुर में, नए विधानसभा भवन का करेंगे लोकार्पण और राज्योत्सव की रजत जयंती में होंगे शामिल…

रायपुर, 25 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। अब प्रधानमंत्री का दो दिवसीय दौरा घटाकर एक दिवसीय कर दिया गया है। वे अब केवल 1 नवंबर को रायपुर में रहेंगे और इसी दिन राज्य की रजत जयंती वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

नई रूपरेखा के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 1 नवंबर की सुबह नवा रायपुर के सत्य साईं अस्पताल पहुंचेंगे, जहां वे बच्चों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जाएंगे और फिर नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। नवनिर्मित विधानसभा से वे आदिवासी संग्रहालय का अवलोकन करेंगे और शाम को राज्योत्सव के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचने वाले थे और दो दिवसीय प्रवास पर रहने वाले थे। लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में व्यस्तता के चलते अब उनका दौरा केवल एक दिन का रहेगा।

इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, जिसे रजत जयंती स्थापना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। राज्योत्सव समारोह के लिए प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आमंत्रित किया था।

राज्य सरकार की ओर से राज्योत्सव की तैयारियाँ जोरों पर हैं। राजधानी रायपुर के नवा रायपुर स्थित मेला ग्राउंड में विशाल पंडाल, सांस्कृतिक मंच और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियाँ लगभग पूरी कर ली गई हैं। इस बार राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत, कला, पर्यटन और उपलब्धियों की भव्य झलक देखने को मिलेगी।

सीएम साय ने लिया तैयारियों का जायजा

शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आला अधिकारियों के साथ नवा रायपुर पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया था। उन्होंने समय पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। यह भी कहा कि 25 सालों की विकास यात्रा को स्टॉल में प्रदर्शित किया जाए।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles