
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे समेत सभी 70 पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
इस शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
