रायगढ़, 9 अक्टूबर। रायगढ़ स्थित किरोड़ीमल गवर्नमेंट आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज (डिग्री कॉलेज रायगढ़) में लगातार बनी अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों का सब्र आखिर टूट गया। गुरुवार की दोपहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्र नेताओं ने कॉलेज परिसर में जमकर प्रदर्शन किया और प्राचार्य कक्ष के सामने नारेबाजी करते हुए प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश जताया।
एबीवीपी नेताओं का कहना है कि कॉलेज की कई बुनियादी समस्याओं की जानकारी पहले भी प्रशासन को दी जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई ठोस सुधार नहीं किया गया। इसके चलते छात्र-छात्राओं को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कॉलेज की प्रमुख समस्याएं, जिन पर एबीवीपी ने जताया आक्रोश:
1️⃣ छात्राओं के बाथरूम में पानी की सुविधा नहीं।
2️⃣ बाथरूम में भारी गंदगी, नियमित सफाई का अभाव।
3️⃣ छात्राओं के लिए लगाई गई सैनिटरी पैड मशीन बंद पड़ी है।
4️⃣ कॉलेज में पीने योग्य पानी की भारी कमी।
5️⃣ कॉलेज परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं।
6️⃣ परिसर में सीसीटीवी कैमरों का अभाव।
7️⃣ बीसीए विभाग की नियमित कक्षाएं नहीं लग रही हैं।
8️⃣ कॉलेज का मुख्य गेट टूटा हुआ है।
9️⃣ कंप्यूटर लैब पूरी तरह बंद या अनुपलब्ध है।
🔟 कई कक्षाओं में पंखे और लाइटें खराब हैं।
छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो एबीवीपी व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगी। प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन को छात्रों की समस्याओं से जुड़ी लिखित सूची भी सौंपी।
छात्र बोले – “क्लासरूम में बैठना मुश्किल, प्रशासन बना मौन दर्शक”
कॉलेज के छात्रों ने बताया कि कई कक्षाओं में पंखे और लाइटें खराब हैं, जिससे गर्मी में पढ़ाई करना मुश्किल हो जाता है। वहीं, छात्राओं ने बताया कि बाथरूम की स्थिति बेहद खराब है और पानी की सुविधा न होने से उन्हें भारी असुविधा होती है।







