
रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने अवकाश की घोषणा कर दी है। इस बार छात्रों को कुल 64 दिनों की छुट्टियां मिलेंगी। आदेश मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर से जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार इस बार दशहरा और दीपावली में 6-6 दिन की छुट्टियां रहेंगी। दशहरा अवकाश 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक रहेगा, वहीं दीपावली अवकाश 20 से 25 अक्टूबर तक तय किया गया है।
इसके अलावा शीतकालीन अवकाश 22 से 27 दिसंबर तक कुल 6 दिनों का रहेगा। वहीं, बच्चों के सबसे पसंदीदा ग्रीष्मकालीन अवकाश यानी गर्मी की छुट्टियां 1 मई से 15 जून 2026 तक दी जाएंगी, जो 46 दिन की होंगी।
कुल मिलाकर इस सत्र में बच्चों को पढ़ाई के बीच कुल 64 दिन का अवकाश मिलेगा। छुट्टियों की यह घोषणा होते ही छात्रों और अभिभावकों में उत्साह का माहौल है।







