नई दिल्ली। नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने देश के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024-30 की प्रमुख खूबियों को प्रस्तुत करते हुए इसे निवेशकों के लिए अत्यधिक अनुकूल बताया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में उद्योगों के विकास के लिए उत्कृष्ट बुनियादी ढांचा, सुलभ नीति और संसाधनों की प्रचुरता है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार को उद्योग जगत से 15184 करोड़ रुपय के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जो राज्य में रोजगार और औद्योगिक प्रगति को नया आयाम देंगे।
कार्यक्रम में देश के नामी उद्योगपतियों ने राज्य की औद्योगिक नीतियों और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। यह मीटिंग छत्तीसगढ़ को औद्योगिक हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन जी, फिक्की के पूर्व अध्यक्ष श्री सुभ्रकांत पांडा, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।