Sunday, April 20, 2025
HomeNewsप्रशासन गांव की ओर थीम के साथ 19 से 24 दिसंबर तक...

प्रशासन गांव की ओर थीम के साथ 19 से 24 दिसंबर तक जिले में चलेगा सुशासन सप्ताह…

रायगढ़। जिले में सुशासन को बढ़ावा देने के लिए आगामी 19 से 24 दिसंबर 2024 तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा। इस वर्ष का आयोजन ‘प्रशासन गांव की ओर’ थीम के साथ किया जा रहा है। इसके तहत गांव-गांव तक प्रशासनिक सेवाओं को पहुंचाने और जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने पर जोर दिया जाएगा।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने इस संबंध में जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया और दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह का मुख्य उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं और सेवाओं को सुलभ बनाना है। इसके साथ ही आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।

शिविरों के माध्यम से होगा समाधान:
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जनसमस्या निवारण के लिए गांव-गांव में शिविरों का आयोजन किया जाए। साथ ही, विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित हो। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने और जनता के साथ जुड़ाव बढ़ाने पर जोर दिया।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, डीएफओ रायगढ़ स्टायलो मण्डावी, आयुक्त नगर निगम बृजेश सिंह क्षत्रिय, प्रभारी अपर कलेक्टर ऋषा ठाकुर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ग्रामीण स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम:
इस सप्ताह के दौरान, गांव-गांव में शासन की योजनाओं के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि लोग योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ उनके आवेदन और क्रियान्वयन प्रक्रिया से भी भली-भांति परिचित हों।

सुशासन सप्ताह के तहत रायगढ़ जिले के हर कोने तक प्रशासनिक सेवाओं और योजनाओं को पहुंचाने का यह प्रयास शासन और जनता के बीच विश्वास और पारदर्शिता को और अधिक मजबूत करेगा।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular