रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक महिला की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। आरोपी गांव का ही युवक है, जो डांट-फटकार से नाराज होकर बदले की नीयत से वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
घटना का पूरा विवरण
नवागांव धौंराडांड निवासी रेखा राउत (47) की बेटी की शादी तमनार ब्लॉक के कुरूशलेंगा गांव में हुई है। करीब 20 दिन पहले वह अपने पति के साथ मायके आई थी। इस दौरान गांव में रथ उत्सव के दौरान उसकी बेटी के साथ लुकेश्वर यादव (21) नामक युवक ने छेड़छाड़ की थी।
इस घटना की जानकारी मिलने पर रेखा राउत ने आरोपी को जमकर फटकार लगाई और उसके परिजनों से शिकायत भी की थी। मामले में बाद में आपसी सुलह हो गई थी और आरोपी के पिता ने माफी भी मांगी थी। लेकिन लुकेश्वर ने इस अपमान को दिल से लगा लिया।
डांट से तिलमिलाया युवक, महिला की हत्या
शुक्रवार शाम (25 जुलाई) को रेखा राउत उपरपारा से घर लौट रही थीं, तभी पहले से घात लगाए लुकेश्वर ने रास्ते में उन्हें रोक लिया और कुल्हाड़ी से गले व चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। खून से लथपथ रेखा की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।
हत्या का मामला दर्ज, आरोपी की तलाश जारी
घटना की सूचना पर लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पीड़िता के पति कृष्णा राउत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस दर्दनाक घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
