
रायगढ़। जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में नदियों से दो व्यक्तियों के शव बरामद किए गए हैं। एक मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां एक ठेकेदार का शव मांड नदी से बरामद हुआ। वहीं, दूसरा मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कमतरा का है, जहां दो दिन से लापता युवक की लाश कुरकुट नदी में मिली।
मांड नदी में डूबे ठेकेदार का शव बरामद
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के नीचेपारा निवासी संजय शर्मा उर्फ संजू (45 वर्ष), जो कि ठेकेदारी का कार्य करते थे, कल शाम से लापता थे। उनका स्कूटी और मोबाइल डोंगा घाट स्थित मांड नदी पुल के पास संदिग्ध हालत में मिला था। आशंका जताई जा रही थी कि उन्होंने उफनती मांड नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की है।
परिजनों को सूचित करने के बाद, पुलिस और डीडीआरएफ की टीम ने शाम लगभग 5 बजे से खोजबीन शुरू की थी। तलाश के दौरान घटना स्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर, हाटी और खडगांव के पास आज सुबह संजय शर्मा का शव नदी में तैरता हुआ मिला।
शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। फिलहाल परिजनों से पूछताछ जारी है और मामले की जांच की जा रही है।
कुरकुट नदी में मिला दो दिन से लापता युवक का शव
इसी तरह की एक अन्य घटना में घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कमतरा निवासी गंगाराम राठिया पिता अमर सिंह राठिया (37 वर्ष) की लाश आज कुरकुट नदी में तैरती हुई मिली। गंगाराम 25 जुलाई को नहाने के लिए निकला था, जिसके बाद से वह लापता था। परिजन और ग्रामीण लगातार उसकी तलाश कर रहे थे।
आज सुबह कुछ ग्रामीण जब नदी में नहाने पहुंचे तो उन्होंने गंगाराम का शव पानी में तैरते देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से गंगाराम की मौत हुई होगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
