पत्थलगांव। जशपुर जिले के थाना प्रभारी रामसाय पैंकरा की बिजली करेंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना को लेकर जशपुर पुलिस में शोक व्याप्त है।
थाना प्रभारी रामसाय पैंकरा चंदखुरी से 07 दिवस का रिफ्रेशर कोर्स कर अपने सरगुजा जिले में स्थित गृहग्राम आये थे। तभी खुले बिजली के तार के संपर्क में आ गए।
जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने थाना प्रभारी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रामसाय पैंकरा सरल, सौम्य एवं व्यवहारकुशल अधिकारी थे, वे जशपुर जिले के थाना फरसाबहार, बगीचा, दुलदुला एवं ट्रैफिक में पदस्थ रह चुके हैं।
मौजूदा समय में स्व. रामसाय पैंकरा जशपुर जिले के थाना नारायणपुर में प्रभारी के पद पर पदस्थ थे। पुलिस मुख्यालय द्वारा आयोजित चंदखुरी में 07 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स में सम्मिलित होने हेतु वे यहां से गए थे, कोर्स समाप्ति उपरांत वे दिनाँक 27.07.2025 को अपने घर सुरगांव थाना सीतापुर आये थे, इसी दौरान घर में बिजली करंट की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई।
स्व. श्री रामसाय पैंकरा का जन्म दिनाँक 02.01.1964 को हुआ था, एवं पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर नियुक्ति जिला खरगोन(मध्यप्रदेश) में दिनांक 01.06.1983 को हुई थी, उनकी पदोन्नति वर्ष 1995 में प्रधान आरक्षक के पद पर, वर्ष 2004 में ASI के पद पर, वर्ष 2009 में SI के पद पर एवं 2014 से निरीक्षक के पद पर कार्य कर रहे थे। अगले साल फरवरी 2026 में उनका रिटायरमेंट होना था।
📝रमेश शर्मा (पत्थलगांव)
