रायगढ़। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत कोतरलिया और जयरामनगर स्टेशन के मध्य ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली का कार्य 2 एवं 3 अगस्त को किया जाएगा। इस कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसका असर रायगढ़ सहित आसपास के यात्रियों को झेलना पड़ेगा।
रेल प्रशासन ने जानकारी दी है कि इस ब्लॉक के चलते कुछ पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। प्रभावित ट्रेनों की सूची इस प्रकार है:
2 अगस्त को रद्द ट्रेन:
• ट्रेन संख्या 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर (बिलासपुर से रात 08:45 बजे चलने वाली)
3 अगस्त को रद्द ट्रेनें:
• ट्रेन संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (रायगढ़ से सुबह 07:30 बजे चलने वाली)
• ट्रेन संख्या 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर (बिलासपुर से सुबह 10:40 बजे चलने वाली)
• ट्रेन संख्या 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (रायगढ़ से दोपहर 02:35 बजे चलने वाली)
इसके अतिरिक्त, गोंदिया और झारसुगड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 68861 और 68862 (गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू) भी प्रभावित रहेगी। यह ट्रेनें बिलासपुर स्टेशन पर ही समाप्त की जाएंगी, यानी बिलासपुर और झारसुगड़ा के मध्य इनका संचालन पूरी तरह रद्द रहेगा।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
रेलवे द्वारा यह कार्य ट्रेन परिचालन को और अधिक सुरक्षित और आधुनिक बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
