पत्थलगांव, 26 जूलाई। छत्तीसगढ़ के जशपुर और रायगढ़ जिले में अपने शावक के साथ विचरण कर रही मादा हाथी के आक्रामक हो जाने से आधा दर्जन गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है।
इस मादा हाथी ने आज तड़के उसकी निगरानी कर रहे वन विभाग की वाहन पर अचानक हमला कर दिया,इस घटना में वाहन चालक सहित तीन लोगों ने तो भाग कर अपनी जान बचा ली लेकिन बालाझार गांव में इस मादा हाथी ने एक किसान को पैरों तले रौद कर मार डाला।
पत्थलगांव वन अधिकारी कृपासिंधु पैंकरा ने बताया कि काफी आक्रामक हो जाने के बाद यह मादा हाथी पड़ोसी रायगढ़ और जशपुर जिले में छै: लोगों की जान ले चुकी है।
श्री पैकरा ने बताया कि यह हाथी शुक्रवार को पत्थलगांव के समीप लुड़ेग स्थित स्कूल में जा पहुंची थी। वंहा जमकर उत्पात मचाने की सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला को तैनात किया गया था। इस हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने के दौरान वन विभाग की स्कार्पियो वाहन पर ही हमला कर दिया। वाहन चालक सहित तीन लोगों ने काफी मुश्किल से अपनी जान बचाई है।
उन्होंने बताया कि पाँच लोगों की जान लेने के बाद इस आक्रामक मादा हाथी ने आज तड़के पत्थलगांव के बालाझार क्षेत्र में पहुंच कर काफी उत्पात मचाया है।
इसी हाथी ने आज सुबह बालाझार में सालिक राम टोप्पो (52 वर्ष), नामक किसान को भी पैरों से कुचल कर मार डाला।
इस मादा हाथी के साथ उसका शावक भी मौजूद है। इस वजह मृतक का शव अभी भी जंगल के समीप खेत में पड़ा है, समीप में हाथी की मौजूदगी के कारण कोई भी उस स्थान पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा।
पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में इस हाथी का आतंक के मद्देनजर सरगुजा से विशेष महावत के साथ प्रशिक्षित हाथी बुलाए गए हैं।लेकिन अब तक हाथी और उसके शावक को नियंत्रित करने में सफलता नहीं मिल पाई है।
📝 रमेश शर्मा (पत्थलगांव)

