रायगढ़। शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने की दिशा में नगर निगम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सारंगढ़ रोड स्थित पुराना बस स्टैंड क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया। निगम आयुक्त श्री क्षत्रिय के नेतृत्व में चले इस अभियान के दौरान मुख्य मार्ग के दोनों ओर जमे अवैध ठेले-गुमटी, सड़क किनारे अस्थायी दुकानें और खुले में चिकन-मटन एवं मछली बेचने वाले प्रतिष्ठानों को जेसीबी की मदद से हटाया गया।
निगम ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि अब सार्वजनिक सड़कों पर किसी भी प्रकार की अवैध दुकानदारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मांस-मछली विक्रेताओं को नगर निगम द्वारा आवंटित दुकानों में ही व्यापार करने के आदेश दिए गए हैं। खुले में बिक्री करने वालों को जल्द से जल्द पौनी पसारी पसरा में स्थानांतरित होने के लिए कहा गया है।
कार्रवाई के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री क्षत्रिय स्वयं मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए कहा कि अतिक्रमण न केवल यातायात को बाधित करता है, बल्कि स्वच्छता व्यवस्था और नगर की सुंदरता को भी नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने अपील की कि शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी जरूरी है।
दोबारा अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई
नगर निगम ने सख्त चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यवसायी दोबारा सड़क पर ठेला-गुमटी या अस्थायी निर्माण करता है तो उसका सारा सामान जब्त किया जाएगा और वित्तीय जुर्माना भी लगाया जाएगा। यह कार्रवाई भविष्य में भी अन्य क्षेत्रों में लगातार जारी रहेगी।







