रायगढ़, 9 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार मूसलधार बारिश के चलते राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदियों और नालों में तेज़ बहाव के कारण प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मौसम विभाग ने बुधवार को रायपुर, बिलासपुर सहित प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश और अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की है।
केलो नदी का जलस्तर बढ़ा
रायगढ़ जिले में भी लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। जिले में बहने वाली केलो नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। स्थिति को देखते हुए केलो बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं, बताया जा रहा है कि अभी केलो डेम में 229.400 मीटर पानी भरा हुआ है। जैसे-जैसे जलस्तर और बढ़ेगा जरूरत पड़ने पर और भी गेट खोले जाएंगे। ताकि अतिरिक्त पानी की निकासी हो सके। प्रशासन द्वारा निचले इलाकों में सतर्कता बरतने और लोगों को सावधानीपूर्वक रहने की अपील की गई है।
वहीं, जिले में 8 जुलाई तक 451.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में जिले में 24.2 मिली मीटर औसत बारिश हुई है।
21 जिलों में यलो अलर्ट, 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार:
• रायपुर, कोरबा, रायगढ़, कबीरधाम, सूरजपुर, बलरामपुर सहित 21 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
• राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और बलौदाबाजार में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
• वहीं बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभागों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

राजधानी रायपुर में भी जलभराव
राजधानी रायपुर में मंगलवार देर रात से शुरू हुई बारिश बुधवार को भी जारी रही, जिससे कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्थानीय प्रशासन द्वारा जल निकासी के लिए विशेष टीमों को लगाया गया है।
प्रशासन ने की अपील
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से नदी-नालों के पास न जाएं और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।







