रायगढ़। रायगढ़ दृष्टि संस्था ने डॉक्टर्स-डे के अवसर पर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सकों का पुष्पगुच्छ व प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मान किया। संस्था के डायरेक्टर कमल शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था की ओर से हर साल डॉक्टर्स-डे पर चिकित्सकों का सम्मान किया जाता है, इसके माध्यम से हम उनकी चिकित्सकीय सेवा व समर्पण भाव का आभार जताते हैं। उन्होंने कहा कि हम डॉक्टरों को भगवान के रूप का दर्जा देते हैं, जो अपनी सेवा, समर्पण से मरीजों को नया जीवन प्रदान करते हैं। उनका सम्मान व आभार तो हम पूरे जीवनभर करते हैं, लेकिन यह दिन डॉक्टरों के लिए भी खास होता है, इसलिए इस दिन विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर उनकी सेवा का सम्मान किया जाता है।
इस साल डॉक्टर्स-डे पर हमारी संस्था की ओर से चिकित्सकों के क्लीनिकों में जाकर उनका सम्मान किया। शहर सहित पूरे अंचल में अपनी निस्वार्थ सेवा के प्रसिद्ध सीनियर डॉ रूपेंद्र पटेल, डॉ आर एल अग्रवाल, डॉ राजू अग्रवाल, डॉ अजय गुप्ता, डॉ अरुण केडिया, डॉ राहुल अग्रवाल, डॉ पवन अग्रवाल, डॉ मनीष बेरीवाल, डॉ प्रिया अग्रवाल, डॉ खुशबू अग्रवाल, डॉ नमिता पटेल, डॉ विकाश अग्रवाल, डॉ प्रकाश चेतावनी, डॉ स्नेहा चेतावनी, डॉ वाय के शिंदे, डॉ आनंद शर्मा समेत 25 डॉक्टरों को पुष्पगुच्छ व प्रशस्ति भेंट किया और उनकी चिकित्सकीय सेवा का सम्मान करते हुए आभार जताया।
इस अवसर पर रायगढ़ दृष्टि के संयोजक कमल शर्मा सहित बजरंग अग्रवाल (बी के), कमल मित्तल, चंद्रकांत पंजाबी और लक्की देवांगन (लल्ला) उपस्थित रहे।



















