रायगढ़। शहर में एक बार फिर बड़ी चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। कोतरा रोड स्थित सोनिया नगर में संचालित “अतिथि बुटीक” व उसके ऊपर स्थित घर को चोरों ने मंगलवार की रात निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने न केवल घर में रखी 40 लाख रुपये से अधिक की नगदी और जेवरात चुरा लिए, बल्कि CCTV का DVR भी अपने साथ ले गए, जिससे कोई सुराग न मिल सके।
घटना के वक्त बुटीक संचालक अपने पूरे परिवार के साथ शहर से बाहर गए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी ही चालाकी से वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब परिवार वापस लौटा, तो घर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। पूरा सामान बिखरा हुआ था और सब कुछ खंगाला जा चुका था।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जो मौके से सुराग जुटाने में लगी है। बताया जा रहा है कि चोरों ने पूरी योजना बनाकर वारदात की, और जाते-जाते CCTV रिकॉर्डिंग का पूरा सिस्टम ही उठा ले गए, जिससे पुलिस को अब तकनीकी साक्ष्य जुटाने में भी कठिनाई हो रही है।
पुलिस आसपास लगे अन्य CCTV कैमरों और संभावित रूट्स की जांच कर रही है। घटना के पीछे किसी जान-पहचान वाले व्यक्ति की भूमिका होने की भी संभावना जताई जा रही है, क्योंकि चोरी बेहद पेशेवर तरीके से की गई है।
इस हाई-प्रोफाइल चोरी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वहीं पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और चोरी गए सामान की बरामदगी की जाएगी।
जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं अब आम जनता की सुरक्षा को लेकर चिंता का विषय बनती जा रही हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है कि वह जल्द से जल्द इस चोरी का खुलासा करे।







