रायगढ़। जिले के छाल थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। हाटी के पास ट्रक और ट्रेलर के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसा इतना भयावह था कि ट्रेलर चालक की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक बुरी तरह झुलस गया है जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना गुरुवार की दोपहर करीब 4 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाटी के पास नेशनल हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर तेज रफ्तार में आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई। आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि आसपास के लोग भी मदद के लिए आगे नहीं बढ़ सके।
सूचना मिलते ही छाल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कराया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रेलर चालक की जान जा चुकी थी। वहीं, झुलसे ट्रक चालक को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
फिलहाल मृतक और घायल चालक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार और भारी वाहनों की लापरवाही को उजागर करता है। प्रशासन की ओर से सतर्कता और सड़क सुरक्षा उपायों को लेकर कड़े कदम उठाने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।







