Thursday, January 15, 2026
HomeCrime"तुम मेरे एरिया में कैसे काम करवा रहे हो?”: खेत में घुसकर...

“तुम मेरे एरिया में कैसे काम करवा रहे हो?”: खेत में घुसकर धारदार हथियार से हमला, चक्रधरनगर पुलिस ने दो हमलावरों को किया गिरफ्तार…

रायगढ़। चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के महापल्ली गांव में मारपीट और धारदार हथियार से हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, बीते 29 मई को पतरापाली निवासी पुरुषोत्तम साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने जेसीबी ऑपरेटर अमित आसदा के साथ महापल्ली में खेत निर्माण का कार्य पिछले दो-तीन दिनों से करवा रहा था। इसी दौरान लोईग गांव का चंद्रशेखर सतनामी उर्फ सोनू अपने दो साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और आक्रोशित होकर यह कहते हुए कि “तुम मेरे एरिया में कैसे काम करवा रहे हो” — गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया।
    
आरोपी चंद्रशेखर सतनामी ने अपने हाथ में रखे लोहे के धारदार हथियार से पुरुषोत्तम साहू पर वार किया, जिससे उसे हाथ की उंगली और आंख के पास गंभीर चोट आई। पीड़ित का तत्काल मेडिकल परीक्षण कराया गया और आरोपी के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 222/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351(3), 115(3), 118(1) व 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।
        
घटना के बाद फरार चल रहे आरोपियों की पतासाजी करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी चंद्रशेखर सतनामी उर्फ सोनू और उसके साथी रंजन सतनामी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शेष आरोपी की भी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

गिरफ्तार आरोपी:

1. चंद्रशेखर सतनामी उर्फ सोनू, पिता महेश सतनामी, उम्र 22 वर्ष, निवासी लोईग, थाना चक्रधरनगर।

2. रंजन सतनामी, पिता स्व. टंकघर सतनामी, उम्र 24 वर्ष, निवासी लोईग, थाना चक्रधरनगर।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles