• 252 वोटों से विजयी, सुशील रामदास और राजेश अग्रवाल (चेम्बर) की रणनीति ने दिलाई बड़ी सफलता…
रायगढ़। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के रायगढ़ जिला मंत्री पद के चुनाव में शक्ति अग्रवाल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर साबित कर दिया कि व्यापारी एकता पैनल की पकड़ अब भी अटूट है। शक्ति अग्रवाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी भरत लाल वलेचा को 252 वोटों के भारी अंतर से हराकर चेम्बर चुनाव में एकतरफा जीत हासिल की। भरत लाल वलेचा जय व्यापार पैनल से प्रत्याशी थे।
चुनाव परिणाम की बात करें तो शक्ति अग्रवाल को कुल 645 वोट प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भरत लाल वलेचा को 393 वोट मिले। इस दौरान बाकी वोट अवैध घोषित करते हुए रिजेक्ट कर दिए गए। भारी मतों के अंतर से मिली यह जीत व्यापारी एकता पैनल की मजबूत पकड़ और व्यापक जनसमर्थन को दर्शाती है।
चुनाव परिणाम घोषित होते ही व्यापारी एकता पैनल के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

1044 मतदाताओं ने किया मतदान:
16 अप्रैल को हुए इस चुनाव में रायगढ़ जिले के कुल 1171 पंजीकृत मतदाताओं में से 1044 व्यापारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लगभग 89 प्रतिशत मतदान के साथ यह चुनाव बेहद सक्रिय और उत्साहजनक रहा।
रणनीति और संगठन की जीत:
इस ऐतिहासिक जीत के पीछे चेम्बर उपाध्यक्ष सुशील रामदास और राजेश अग्रवाल (चेम्बर) सहित अन्य वरिष्ठ व्यापारियों की रणनीतिक सूझबूझ और कुशल प्रबंधन को निर्णायक कारक माना जा रहा है। सभी वरिष्ठ व्यापारियों ने चुनाव अभियान की हर बारीकी पर ध्यान देते हुए शक्ति अग्रवाल के पक्ष में माहौल तैयार किया, जिसका परिणाम एक बड़ी विजय के रूप में सामने आया।
पैनल ने बरकरार रखा अपना रिकॉर्ड:
व्यापारी एकता पैनल ने एक बार फिर अपने वर्षों पुराने विजयी रिकॉर्ड को कायम रखा है। यह लगातार मिल रही सफलता न सिर्फ उनके मजबूत संगठनात्मक ढांचे की मिसाल है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि व्यापारी समुदाय के बीच उनका विश्वास और प्रभाव कितना गहरा है।
चेम्बर में व्यापारी एकता पैनल की ऐतिहासिक पकड़:
रायगढ़ में चेम्बर की शुरुआत 36 साल पहले हुई थी और तब से ही व्यापारी एकता पैनल का इस संगठन पर प्रभाव रहा है। पहले 33 वर्षों तक नन्द किशोर अग्रवाल (नंदू) उपाध्यक्ष पद पर आसीन रहे। उनके बाद बीते 3 वर्षों से सुशील रामदास इस पद को संभाल रहे हैं और इस बार भी वे निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं मंत्री पद पर 24 वर्षों तक राजेश अग्रवाल ने सेवाएं दीं और पिछले 3 वर्षों से शक्ति अग्रवाल इस पद पर पदस्थ हैं, जिनकी इस चुनाव में एक बार फिर भव्य जीत हुई है।
20 अप्रैल को होगा प्रमाण पत्र वितरण:
विजयी प्रत्याशी शक्ति अग्रवाल को प्रमाण पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली द्वारा रविवार, 20 अप्रैल को रायपुर स्थित शहीद स्मारक भवन में प्रदान किया जाएगा।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल हो सकते है।
चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और अनुशासन की मिसाल:
रायगढ़ के चुनाव अधिकारीगण बाबूलाल अग्रवाल (एडवोकेट), गणेश चंद्र यादव एवं राजेश अग्रवाल ने पूरे अनुशासन और पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रक्रिया का सफल संचालन किया। मतदान के दिन दोनों प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ मतदान केंद्र पर लगातार सक्रिय नजर आए, जिससे चुनाव में उत्साहपूर्ण वातावरण बना रहा।




