रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वन क्षेत्र में एक जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण भगतराम राठिया की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना गुरुवार तड़के उस समय हुई जब राठिया जंगल के रास्ते अकेले लौट रहे थे।
धरमजयगढ़ के वन मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना आमगांव बीट के धरमपुर जंगल में हुई। एक हाथी, जो झुंड से बिछड़ कर इलाके में घूम रहा था, उसने राठिया पर अचानक हमला कर दिया फिर पटक कर और कुचल कर उसकी जान लेली। राठिया मूलतः बायसी गांव के निवासी थे और बरतापाली गांव में एक बारात में शामिल होने गए थे। वापसी के दौरान जब वह आमापाली से राजकोट गांव के जंगल के रास्ते सुबह करीब पांच बजे पैदल जा रहे थे, तभी हाथी ने उन पर हमला किया और कुचल कर मार डाला।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है, जबकि शेष 5.75 लाख रुपये की सहायता निर्धारित प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदान की जाएगी।
