रायगढ़। रेलयात्रियों के लिए जरूरी सूचना। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन जोड़ने के कार्य के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इस कारण 16 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। अगर आप यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो एक बार इन कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक करें।
रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक ब्लॉक के चलते रायगढ़, बिलासपुर, टाटानगर, जबलपुर, पुणे, मुंबई, हावड़ा, पटना, भुवनेश्वर, दरभंगा, सिकंदराबाद, शालीमार और एलटीटी (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) से चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द रहेंगी।
रद्द ट्रेनों की प्रमुख सूची इस प्रकार है:
• रायगढ़-बिलासपुर मेमू (68737/68735) एवं बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (68736/68738) : 16 से 24 अप्रैल तक रद्द
• टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113) और बिलासपुर-टाटानगर (18114) : 16 से 24 अप्रैल तक रद्द
• टाटानगर-इतवारी (18109) और इतवारी-टाटानगर (18110) : 16 से 24 अप्रैल तक रद्द
• एलटीटी-शालीमार (12151) और शालीमार-एलटीटी (12152) : 16, 17, 18, 19 अप्रैल को रद्द
• हावड़ा-साईनगर शिरडी (22894) और शिरडी-हावड़ा (22893) : 17 और 19 अप्रैल को रद्द
• आजाद हिंद एक्सप्रेस (12129/12130) : 24 अप्रैल को पुणे और हावड़ा से रद्द
• गीतांजली एक्सप्रेस (12859/12860) : 24 अप्रैल को मुंबई और हावड़ा से रद्द
• पोरबंदर-शालीमार (12905) और शालीमार-पोरबंदर (12906) : 17, 18, 19 अप्रैल को रद्द
सावधानी रखें, यात्रा से पहले स्थिति की पुष्टि करें
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले ट्रेन के स्टेटस की जांच जरूर कर लें। यह ट्रैफिक ब्लॉक जरूरी कार्यों के तहत किया जा रहा है ताकि भविष्य में ट्रेन सेवाएं और बेहतर बनाई जा सकें।
यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। कृपया असुविधा से बचने के लिए यात्रा की योजना पहले से बनाएं और अपडेटेड जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट या 139 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
