• प्रान्तीय अग्रवाल संगठन ने प्रधानमंत्री का किया आभार व्यक्त..
रायगढ़। प्रान्तीय अग्रवाल संगठन ने हिसार हवाई अड्डे का नामकरण कुलपिता महाराजा अग्रसेन के नाम पर किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 14 अप्रैल को हुआ।
प्रान्तीय अग्रवाल संगठन के उपाध्यक्ष कमल मित्तल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन देश के करोड़ों अग्र वैश्य बंधुओं के कुलपिता हैं। उनके नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखकर न केवल उनकी आस्था और भावना का सम्मान किया गया है, बल्कि पूरे अग्र समाज को गौरव की अनुभूति हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम समाज के लिए प्रेरणादायी है।
इस अवसर पर आभार व्यक्त करने वालों में विभिन्न अग्र संस्थाओं के प्रमुख और गणमान्य नागरिक शामिल हैं, जिनमें प्रमुख रूप से:
• सुशील गुप्ता, प्रदीप मित्तल (आभा अग्रवाल संगठन)
• प्रदेश स्तर से सियाराम अग्रवाल, जयदेव सिंघल, महेंद्र सक्सेरिया, नेतराम अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल (राजू), अशोक मोदी (चेयरमैन), अशोक अग्रवाल (अध्यक्ष)
• बजरंग बीके, बाबूलाल अग्रवाल, कमल मित्तल, नरेश अग्रवाल (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य), श्रीमती वर्षा अग्रवाल, गंगा अग्रवाल
• प्रांतीय युवा अग्रवाल संगठन से आशीष सक्सेरिया, प्रवीण जितपुरिया, गोलू मित्तल शामिल है।
समाज के इन वरिष्ठजनों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार को साधुवाद ज्ञापित किया है।
