Saturday, April 19, 2025
HomeNewsरायगढ़ साइबर सेल की शानदार सफलता: दो महीने में देशभर से ढूंढ...

रायगढ़ साइबर सेल की शानदार सफलता: दो महीने में देशभर से ढूंढ निकाले 101 गुम/चोरी मोबाइल, बाजार कीमत 15 लाख रुपए, अब तक 1700 से ज्यादा मोबाइलों की रिकवरी कर रचा रिकॉर्ड..

रायगढ़, 12 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन में रायगढ़ साइबर सेल ने बीते दो महीनों में 101 गुम/चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रेस कर रिकवर किया गया है। आज पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित एक कार्यक्रम में इन गुम/चोरी मोबाइल को उनके वास्तविक मालिकों को लौटाया गया है। इन मोबाइल्स की कुल बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपए है।

एएसपी आकाश मरकाम और साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में साइबर सेल की टीम ने यह कार्यवाही सफल कार्रवाई की। शिकायतकर्ता अपने गुम मोबाइल की रिपोर्ट ऑनलाइन भारत सरकार के CEIR पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं। गुम मोबाइल ट्रेसिंग के लिए संबंधित जिलों को आनलाइन डिटेल प्राप्त होती है, डिटेल्स से साइबर सेल व थाने गुम मोबाइल ट्रेस करते हैं । साइबर सेल रायगढ़ की एक्सपर्ट टीम गुम/चोरी मोबाइल को  ट्रेश करते हुए देश के विभिन्न राज्यों जैसे ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में ढूंढ निकाला । और उसे उपयोगकर्ता तथा संबंधित थानों के माध्यम से कोरियर कर मांगए गए।

इन मोबाइल्स में Vivo, Redmi, Samsung, Realme, One Plus और MI जैसे महंगे ब्रांड्स शामिल हैं। रिकवरी के बाद पुलिस ने सभी मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंप दिए, जिससे लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।

अब तक 1700 मोबाइल बरामद

साइबर सेल की यह कोई पहली उपलब्धि नहीं है। अब तक कुल 1700 से अधिक गुम/चोरी मोबाइल रिकवर किए जा चुके हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 2.65 करोड़ रुपये है।

थानों का भी विशेष सहयोग सराहनीय

मोबाइल रिकवरी में थाना खरसिया, घरघोड़ा और छाल की टीमों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस द्वारा समय-समय पर अन्य राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय कर यह कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है।

एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने मोबाइल को सुरक्षित रखें और गुम होने पर तत्काल (https://www.ceir.gov.in) पर रिपोर्ट दर्ज करें। उन्होंने कहा, “बिना बिल के मोबाइल न खरीदें। अगर कोई मोबाइल सड़क पर मिलता है, तो उसे नजदीकी थाने में जरूर जमा करें।”

साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के साथ साइबर सेल के निरीक्षक नसिर खान, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, रेणु सिंह मंडावी, आरक्षक प्रशांत पंडा, महेश पंडा, धनंजय कश्यप, विकास प्रधान, प्रताप बेहरा, नवीन शुक्ला, सुरेश सिदार, पुष्पेन्द्र जाटवर, रविंद्र गुप्ता, विक्रम सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular