रायगढ़। कारगिल चौक स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में आगामी 12 अप्रैल, शनिवार को संकट मोचन बजरंग बली महाराज का हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा।
श्री पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के संचालक अध्यक्ष कृष्ण कुमार केशरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पावन अवसर पर प्रातः 6:30 बजे मंदिर के पट खुलेंगे और रात्रि 10:00 बजे तक भक्तों के दर्शनार्थ खुले रहेंगे। मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाएगा और श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मंदिर की दैनिक पूजा-पाठ व्यवस्था यथावत रहेगी। प्रातः 7:00 बजे हनुमान जी की महाआरती तथा संध्या 6:25 बजे आरती का आयोजन होगा, जिसमें भक्तजन भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
कहा जाता है कि कलयुग में श्री हनुमान जी साक्षात् उपस्थित होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। यदि कोई श्रद्धालु सच्चे मन से उनके आराध्य प्रभु श्रीराम की भी पूजा करता है, तो उसे शीघ्र फल की प्राप्ति होती है।
सेवा समिति के समस्त सदस्यों ने रायगढ़ नगरवासियों एवं श्री बजरंग बली के समस्त भक्तों से सपरिवार मंदिर परिसर में उपस्थित होकर चिरंजीवी हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का विनम्र अनुरोध किया है।
