• मंदिर में गूंजेगा भक्तिरस, सामूहिक चालीसा से झूम उठेगा वातावरण
रायगढ़। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर रायगढ़ के प्रसिद्ध भरत कूप मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 12 अप्रैल, शनिवार शाम 6 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें स्थानीय श्रद्धालु भाग लेंगे और सामूहिक रूप से बजरंग बली का स्मरण करेंगे।
भरत कूप मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि रायगढ़ की आध्यात्मिक पहचान है। 60 साल से भी अधिक पुराने इस मंदिर का निर्माण सेठ किरोड़ीमल द्वारा करवाया गया था। यहाँ शिव परिवार के साथ-साथ हनुमान जी, भरतलाल जी और दुर्गा माता भी विराजमान हैं।
मंदिर परिसर के सामने पीपल वृक्ष के नीचे दक्षिण मुखी हनुमान जी की एक विशेष प्रतिमा भी स्थापित है, जहाँ प्रतिदिन श्रद्धालु दीप प्रज्वलित कर अपनी मनोकामनाएँ व्यक्त करते हैं। हनुमान जन्मोत्सव पर इस स्थान का विशेष महत्व होता है, और भक्तजन यहाँ विशेष पूजा-अर्चना करते हैं।
पंडित कमल शर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा, जिसमें स्थानीय श्रद्धालु शामिल होंगे और सामूहिक चालीसा करेंगे। सुबह से ही मंदिर में विशेष पूजा, हनुमान जी का श्रृंगार और अन्य व्यवस्था की गई है।
