Sunday, April 20, 2025
HomeNewsहनुमान जन्मोत्सव 2025: रायगढ़ में निकलेगी भव्य निशान यात्रा, जयकारों से गूंजेगा...

हनुमान जन्मोत्सव 2025: रायगढ़ में निकलेगी भव्य निशान यात्रा, जयकारों से गूंजेगा आसमान

• हनुमान जन्मोत्सव आयोजन समिति एवं मॉर्निंग वॉकर्स सोसाइटी (MWS) की पहल..

रायगढ़। श्री हनुमान जन्मोत्सव 2025 के पावन अवसर पर रायगढ़ एक बार फिर आस्था, भक्ति और ऊर्जा का अद्वितीय संगम देखने को तैयार है। 12 अप्रैल, शनिवार को शहर में निकलेगी भव्य निशान यात्रा, जो कमला नेहरू पार्क स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर गजमार पहाड़ स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर तक जाएगी। यह ऐतिहासिक यात्रा न केवल भक्ति का प्रतीक होगी, बल्कि सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता का संदेश भी फैलाएगी।

इस विशाल आयोजन की अगुवाई श्री हनुमान जन्मोत्सव आयोजन समिति एवं मॉर्निंग वॉकर्स सोसाइटी (MWS) के संयुक्त तत्वावधान में की जा रही है, जो वर्षों से इस पर्व को बड़े धूम धाम से मना रही है।

भक्ति से भरी होगी सुबह की शुरुआत:

सुबह 7 बजे कमला नेहरू पार्क में स्थित हनुमान मंदिर से यह यात्रा मंत्रोच्चार, महाआरती, गुलाल और गगनभेदी जयकारों के साथ आरंभ होगी। शुरुआत से ही माहौल दिव्यता से भर जाएगा, जिसमें भक्त भाव-विभोर होकर शामिल होंगे।

शहर में निकलेगी भक्ति की झलक:

यात्रा का मार्ग चक्रधर नगर और डिग्री कॉलेज होते हुए गजमार पहाड़ मंदिर तक निर्धारित किया गया है। रास्ते भर बजते ढोल-नगाड़े, धार्मिक गीतों की मधुर स्वर लहरियां, आकर्षक झांकियां, रंगबिरंगे परिधान, और श्रद्धालुओं का उत्साह एक अद्वितीय आध्यात्मिक वातावरण निर्मित करेगा।

विशेष आकर्षण: भगवान की झांकी और रथ:

इस वर्ष यात्रा में एक विशेष रथ आकर्षण का केंद्र रहेगा, जिसमें भगवान हनुमान जी की जीवंत झांकी रहेगी एवं रथ को सुंदर रूप से सजाया जाएगा। यह रथ झांकी के साथ पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं को दर्शन देगा और भक्ति की भावनाओं को और प्रगाढ़ करेगा।

मंदिर में होगा अलौकिक श्रृंगार और छप्पन भोग:

गजमार पहाड़ मंदिर पहुंचने पर हनुमान जी का दिव्य श्रृंगार, इत्र वर्षा, और छप्पन भोग की भव्य भेंट की जाएगी। यह दृश्य श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देगा और उनके मन को भक्तिभाव से सराबोर कर देगा।

सेवा और सुविधा की संपूर्ण व्यवस्था:

आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए मार्ग में एवं मंदिर परिसर में जलपान की विशेष व्यवस्था की गई है। जो श्रद्धालु पहाड़ चढ़ने में असमर्थ हैं, उनके निशान मंदिर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी समिति द्वारा ली गई है। साथ ही, वापसी के लिए वाहन सुविधा भी प्रदान की जाएगी, जिससे सभी भक्तजन बिना किसी असुविधा के इस आयोजन का हिस्सा बन सकें।

हनुमान जन्मोत्सव की यह भव्य निशान यात्रा न केवल धार्मिक उत्सव है, बल्कि एक ऐसा आयोजन है जो रायगढ़ की भक्ति परंपरा, सामूहिक सहभागिता और सांस्कृतिक जीवंतता को दर्शाता है।

आयोजन से जुड़ने और अधिक जानकारी के लिए इनसे करे संपर्क:

• संजय खेमका: 9981535500

• राजेश अग्रवाल: 9926545000

• दीपक डोरा: 9826183600

• विमल मित्तल: 9425251373

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्य संजय खेमका, राजेश अग्रवाल (पिंटू), दीपक डोरा, विमल मित्तल, सुनील मोदी, सुनील लेंध्रा, सरस गोयल, कैलाश अग्रवाल, अनिल गर्ग, सुरेश अग्रवाल, लखीराम अग्रवाल, मिनू बहीदार, संजय जिंदल, मनोज अग्रवाल, मज्जू रतेरिया, धनशयाम रतेरिया, सतीश अग्रवाल, किशन अग्रवाल, सुदेश पाण्डेय, शिव बापोड़िया, अशोक अग्रवाल, विनोद पालीवाल, नवनीत गोयल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राजेंद्र खालसा, विजय अग्रवाल, अनूप केडिया, चंद्रकांत पंजाबी, हरेंद्र शर्मा, आलोचन गुप्ता, आनंद अग्रवाल, मनोज नाहड़िया, प्रकाश मसंड, दीपक अमलडिया, प्रमोद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल (9995) और कमल शर्मा सहित अन्य सदस्य विशेष रूप से तैयारियों में जुटे हुए है।

समिति ने आग्रह किया है कि आप सभी इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनें और जय बजरंग बली के जयकारों से रायगढ़ के आसमान को गूंजाएं।

picsart_25-03-18_12-38-45-3157796989588984240576.jpg
picsart_25-03-18_12-39-13-8523447250720156276223.jpg
previous arrow
next arrow
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles