Sunday, April 20, 2025
HomeCrimeओडिशा से रायगढ़ तक फैला था चोरी का जाल: बापूनगर से गिरफ्तार...

ओडिशा से रायगढ़ तक फैला था चोरी का जाल: बापूनगर से गिरफ्तार हुआ शातिर वाहन चोर, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में रायगढ़ पुलिस शहर में सक्रिय वाहन चोर गिरोहों के खिलाफ लगातार मुस्तैदी से कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन अलग-अलग वाहन चोरियों में शामिल एक शातिर आरोपी प्रदीप डोंगरे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

आरोपी न केवल रायगढ़ बल्कि ओडिशा के बलांगीर जिले में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार था। उसकी तलाश में पुलिस कई महीनों से जुटी थी।

तीन वाहन चोरी के मामलों में संलिप्त था आरोपी  :

कोतवाली थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 और 2024 में दर्ज वाहन चोरी के तीन अलग-अलग प्रकरणों:
– अपराध क्रमांक 420/2023 धारा 379 भादवि (एक्टिवा CG13AQ0841, जिला अस्पताल से चोरी), 
– अपराध क्रमांक 311/2024 धारा 379 भादवि (APE सिटी ऑटो CG13W6671, शीतला मंदिर, कोतरारोड से चोरी), 
– और अपराध क्रमांक 425/2024 धारा 305(A), 331(4) बीएनएस (एक्टिवा CG15DP8807 व पर्स, रामभांठा क्षेत्र से चोरी) के संबंध में आरोपी की तलाश की जा रही थी।

इस बीच सूचना मिली कि ओडिशा के थाना लुईसिंघा पुलिस द्वारा एक चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी आकाश नंद ने अपने मेमोरेंडम में रायगढ़ में उक्त वाहन चोरियों को प्रदीप डोंगरे के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया है। जप्त वाहन में से एक एक्टिवा CG15DP8807 की पहचान रामभांठा क्षेत्र से चोरी गई स्कूटी के रूप में हुई।

बापूनगर से आरोपी गिरफ्तार, तीनों चोरियों की कबूली:

प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने कल दोपहर बापूनगर क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी प्रदीप डोंगरे को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने तीनों चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि:

– वर्ष 2023 में जिला अस्पताल परिसर से नीले रंग की एक्टिवा CG13AQ0841 और ₹13,500 नकद चोरी की थी। 
– वर्ष 2024 में अपने साथी आकाश नंद के साथ मिलकर शिव शीतला मंदिर (कोतरारोड) क्षेत्र से APE City ऑटो CG13W6671 तथा रामभांठा क्षेत्र के एक मकान से एक्टिवा CG15DP8807 और एक पर्स (जिसमें ₹500, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस CG13AX4986, वोटर आईडी और पेन कार्ड थे) चोरी किया था।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि चोरी की गई राशि वह खर्च कर चुका है।

जेल भेजा गया, साथी की तलाश जारी:

गिरफ्तार आरोपी प्रदीप डोंगरे पिता डाल गुंजन डोंगरे उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम पंडरानी, थाना लुईसिंघा, जिला बलांगीर (उड़ीसा), वर्तमान में बापूनगर रायगढ़ में निवासरत को कोर्ट में पेश कर कल शाम जेल भेजा गया। उसकी गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दे दी गई है। वहीं उसका फरार साथी आकाश नंद अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसकी पतासाजी के लिए कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सक्रिय किए गए हैं।

टीम ने निभाई अहम भूमिका:

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक संजय नाग, प्रधान आरक्षक दिलीप भानु, श्रीराम साहू तथा हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही। कोतवाली पुलिस की यह कार्रवाई न केवल शहर में हो रही वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने में कारगर सिद्ध हुई, बल्कि अंतर्राज्यीय आपराधिक गठजोड़ को तोड़ने की दिशा में भी बड़ी सफलता मानी जा रही है।

picsart_25-03-18_12-38-45-3157796989588984240576.jpg
picsart_25-03-18_12-39-13-8523447250720156276223.jpg
previous arrow
next arrow
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular