रायगढ़। रायगढ़ पुलिस ने एक संगठित बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए अंतरजिला स्तर पर सक्रिय चोरों के नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने कुल 16 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 10.10 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही, पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो बाइक चोर और दो खरीदार शामिल हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में अंजाम दी गई।
मुखबिर की सूचना से खुला मामला:
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अजय कुमार कोसले नामक युवक अपने साथी विष्णु कोसले के साथ मिलकर रायगढ़ और आसपास के इलाकों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद अजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने चौंकाने वाले खुलासे किए।
अजय ने बताया कि वह और विष्णु मिलकर पुसौर, खरसिया, जूटमिल, कोतवाली और चक्रधरनगर थाना क्षेत्रों से बाइक चुराते थे। चोरी की गई बाइकों को ये लोग सारंगढ़ के मनोज देवांगन और महासमुंद के हृदय देवांगन को 10 से 12 हजार रुपये में बेच देते थे।
पुलिस की संयुक्त कार्रवाई:
सूचना के आधार पर पुलिस ने संयुक्त टीम गठित कर छापेमारी की। इस दौरान विष्णु कोसले, मनोज देवांगन और हृदय देवांगन को भी गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के कब्जे से जो 16 बाइकें बरामद हुईं, उनमें:
– अजय कोसले से 4 बाइक
– विष्णु कोसले से 3 बाइक
– मनोज देवांगन से 4 बाइक
– हृदय देवांगन से 5 बाइक
शामिल हैं। ये बाइकें टीवी टावर रोड, अंकुर अस्पताल, केलो बिहार, बैकुंठपुर, ढिमरापुर चौक, शनि मंदिर, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, गांधीगंज, बीडपारा, मालधक्का रोड, प्रगति नगर और तेतला जैसे इलाकों से चुराई गई थीं।

चोरी का तरीका:
पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह मास्टर चाबी का इस्तेमाल करता था और रात के समय सुनसान जगहों पर खड़ी बाइकें निशाना बनाता था। चोरी के बाद बाइक को एक दिन के लिए किराए के मकान में छिपाया जाता और फिर खरीदारों को सौंप दिया जाता। यह पूरा नेटवर्क सुनियोजित ढंग से संचालित हो रहा था।
पुलिस ने इसे संगठित अपराध मानते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 112(2), 317(2) और 317(4) के तहत मामला दर्ज किया है।

एफआईआर का विवरण:
बरामद बाइकों को संबंधित थानों में दर्ज 10 एफआईआर से जोड़ा गया है:
– चक्रधरनगर थाना: FIR संख्या 32/2025, 61/2025, 138/2025
– कोतवाली थाना: FIR संख्या 27/2025, 109/2025, 117/2025, 746/2025
– जूटमिल थाना: FIR संख्या 104/2025, 108/2025
– पुसौर थाना: FIR संख्या 84/2025
सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. अजय कुमार कोसले (24 वर्ष) – ग्राम नाचनपाल, थाना कोसीर, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ | वर्तमान: नवापारा, जूटमिल, रायगढ़
2. विष्णु कोसले (29 वर्ष) – ग्राम नाचनपाल, थाना कोसीर, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ | वर्तमान: नवापारा, जूटमिल, रायगढ़
3. मनोज कुमार देवांगन (30 वर्ष) – मौहारभांठा, सारंगढ़ (बाइक खरीदार)
4. हृदय देवांगन (50 वर्ष) – ग्राम भरतपुर, थाना बसना, जिला महासमुंद (बाइक खरीदार)

कार्रवाई में शामिल अधिकारी:
इस सफल ऑपरेशन में कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल, चक्रधरनगर थाना प्रभारी अमित शुक्ला, जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, रेनू सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मील का पत्थर साबित होगी और जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत करेगा।

