
रायगढ़। भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए मॉर्निंग वॉकर्स सोसाइटी (MWS) ने एक सराहनीय पहल करते हुए कमला नेहरू पार्क में ठंडे पानी की प्याऊ सुविधा शुरू की है। इस पहल का उद्देश्य पार्क में घूमने और सुबह-शाम टहलने आने वाले नागरिकों को राहत प्रदान करना है।
रमेश अग्रवाल के मुख्य सहयोग से इस प्याऊ का संपूर्ण इंतजाम किया गया है। इस अवसर पर एम डब्लू एस के सदस्य विमल मित्तल, दीपक अग्रवाल (डोरा), सुनील मोदी, कैलाश अग्रवाल, अनिल गर्ग, राजेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, लखीराम अग्रवाल, संजय खेमका, मिनू बहीदार, संजय जिंदल, मनोज अग्रवाल, मज्जू रतेरिया, धनशयाम रतेरिया, सतीश अग्रवाल, किशन अग्रवाल, सुदेश पाण्डेय और कमल शर्मा सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
गर्मी के मौसम में यह सुविधा आमजन के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी। मॉर्निंग वॉकर्स सोसाइटी के इस सामाजिक कार्य की पार्क में आने वाले लोगों ने सराहना की और नेक कार्य बताया।

