रायपुर। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की नई दरें घोषित कर दी हैं। आबकारी विभाग के मुताबिक, 1 अप्रैल से शराब की कीमतों में औसतन 4 प्रतिशत तक की कमी आएगी। इससे ग्राहकों को 1000 रुपये की बोतल पर 40 रुपये तक की बचत होगी।
लेकिन सबसे बड़ा बदलाव यह है कि सूत्रों के अनुसार, कुछ बड़े अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स जैसे यूएसएल और रेड लेबल को भी इस बार छत्तीसगढ़ में बेचने की मंजूरी नहीं मिली है। इसके अलावा, बीरा ब्रांड की बीयर भी राज्य में उपलब्ध नहीं होगी।इस फैसले के बाद शराब उपभोक्ताओं और व्यापारियों में खलबली मच गई है।
थोक खरीदी प्रक्रिया पूरी, नई दरें लागू :
राज्य सरकार ने शराब की थोक खरीदी के लिए रेट ऑफर जारी किया, जिससे कम कीमत पर आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। 20 मार्च को यह प्रक्रिया पूरी हुई, जिसमें कई कंपनियों के साथ समझौते किए गए। इसके आधार पर फुटकर दरें तय कर सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए।
प्रदेश में खुलेंगी 67 नई शराब दुकानें:
इस बार राज्य सरकार ने 67 नई शराब दुकानों को मंजूरी दी है, जो 1 अप्रैल से खुलेंगी। अभी प्रदेश में कुल 674 सरकारी शराब दुकानें संचालित हो रही हैं, जिनमें प्रीमियम शॉप्स भी शामिल हैं।
हालांकि, सरकार के इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि नई नीति में कुछ चुनिंदा ब्रांड्स को ही प्राथमिकता दी जा रही है। इससे बाकी कंपनियों पर असर पड़ेगा और ग्राहकों के लिए विकल्प सीमित हो जाएंगे।
अब देखने वाली बात यह होगी कि यह नई नीति राजस्व में बढ़ोतरी लाएगी या फिर विरोध का कारण बनेगी।
देखें लिस्ट👇
