रायगढ़। महापौर जीवर्धन चौहान की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की दूसरी बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में शहर के विकास कार्यों के लिए 710 करोड़ रुपए से अधिक की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए किसी भी प्रकार के टैक्स में बढ़ोतरी नहीं करने का निर्णय लिया गया।
बजट को मिली स्वीकृति, टैक्स रहेगा यथावत:
बैठक दोपहर 12 बजे शुरू हुई, जिसमें सबसे पहले नगर पालिका निगम रायगढ़ के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को स्वीकृत कर परिषद में रखने की अनुमति दी गई। इसके बाद, संपत्ति कर को पूर्ववत रखने का निर्णय लिया गया, जिससे निवासियों को कोई अतिरिक्त कर भार नहीं उठाना पड़ेगा।
शहर विकास के लिए 710 करोड़ से अधिक की योजनाएं स्वीकृत:
एमआईसी बैठक में शहर के विकास से जुड़े 96 कार्यों के लिए 710 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई। प्रमुख कार्यों में शामिल हैं:
– सड़कों का चौड़ीकरण एवं निर्माण – मुख्य मार्गों पर नई सड़कें, अंडरपास, कैनाल रोड और बीटी सड़क का निर्माण।
– बिजली व्यवस्था सुधार – सोलर सिस्टम, ट्रांसफार्मर, अंडरग्राउंड केबलिंग, ट्यूबलर पोल की स्थापना।
– जल आपूर्ति और जल निकासी – तालाबों का सौंदर्यीकरण, नाला निर्माण, पर्याप्त जल आपूर्ति के लिए कार्य।
– शहर सौंदर्यीकरण – रामलीला मैदान में पब्लिक सीटिंग एरिया में शेड निर्माण, सराईभद्दर तालाब का संरक्षण।
– बाजारों और सुविधाओं का पुनर्विकास – सब्जी मार्केट, कैफेटेरिया, ट्रांसपोर्ट नगर का विकास, सिटी बस डिपो का निर्माण, होलसेल मार्केट और ऑडिटोरियम निर्माण।
– खेल सुविधाएं – मल्टी पर्पस इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण।
आवारा कुत्तों की समस्या पर चर्चा, बधियाकरण और टीकाकरण की स्वीकृति:
बैठक में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या पर भी चर्चा की गई। नागरिकों को हो रही परेशानी और रेबीज संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी 48 वार्डों में आवारा कुत्तों के बधियाकरण एवं एंटी रेबीज टीकाकरण की स्वीकृति दी गई।
शहर में नॉनवेज बिक्री पर सख्ती:
बैठक के दौरान मुर्गा, मटन, मछली एवं अन्य नॉनवेज बिक्री के लिए चिन्हांकित स्थलों की जानकारी ली गई। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि कई स्थानों पर निर्धारित स्थलों के अलावा भी नॉनवेज की बिक्री हो रही है। इस पर महापौर जीवर्धन चौहान ने नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग को मुनादी कराकर अवैध बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
स्वच्छता व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा:
शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए हाथ ठेला, ट्रैक्टर ट्राली, जेसीबी, बाबकट मशीन, ट्रैक्टर ऑपरेटिंग मशीन, रिक्शा आदि की खरीददारी का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, नगर निगम के लोककर्म, सामान्य प्रशासन एवं परिसंपत्ति रखरखाव के लिए कुशल एवं अकुशल श्रमिकों की भर्ती को भी मंजूरी दी गई।
विशेष सम्मेलन 1 अप्रैल को:
नगर निगम की विशेष सम्मेलन बैठक 1 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को सुबह 11 बजे निगम सभाकक्ष में आयोजित होगी। इस बैठक में अगले वित्तीय वर्ष के बजट सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी:
इस बैठक में उपायुक्त सुतीक्ष्ण यादव, कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया, एमआईसी सदस्य सुरेश गोयल, पंकज कंकरवाल, पूनम सोलंकी, अशोक कुमार यादव, मुक्तिनाथ प्रसाद, त्रिवेदी डहरे, अमित शर्मा, आनंद भगत सहित नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
