रायगढ़। भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रक्सापाली में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान युवक इंजन के नीचे दब गया, जिससे उसकी जान चली गई।
मृतक की पहचान करण कुमार राठिया, पिता हरिहर राठिया, निवासी रक्सापाली के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, करण अपने स्वयं के ट्रैक्टर से मुरुम लाने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और करण उसके नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही भूपदेवपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।
