Sunday, April 20, 2025
HomeCrimeरायगढ़ में बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट, खौफनाक वारदात...

रायगढ़ में बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट, खौफनाक वारदात के 24 घंटे में हुआ गिरफ्तार…

रायगढ़: जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

यह घटना ग्राम औरामुडा सारथीपारा की है, जहां 24 मार्च की सुबह ओम प्रकाश श्याम (43) का शव उनके किराए के मकान के आंगन में पड़ा मिला। ओम प्रकाश मूल रूप से कोरबा जिले के नकटीपारा का निवासी था और ठेकेदारी में मजदूरी करता था। चार दिन पहले ही उसका बेटा अजय श्याम अपनी पत्नी के साथ वहां रहने आया था। 

23 मार्च की रात, पिता-पुत्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। रात 9 बजे ओम प्रकाश जोर-जोर से अपने बेटे और बहू से खाना मांगते हुए चिल्ला रहा था। अगले दिन सुबह मकान मालिक ने ओम प्रकाश को खून से लथपथ पाया, जबकि अजय और उसकी पत्नी फरार हो गए थे। 

मकान मालिक की सूचना पर पुलिस ने मर्ग और अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी अजय श्याम (27) को कोरबा जिले के प्रेमनगर कुसमुंडा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अजय ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि विवाद के दौरान उसने गैंती से अपने पिता की कनपटी पर वार कर उनकी हत्या कर दी थी। 

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गैंती और खून से सने कपड़े जब्त कर लिए हैं। इस मामले में एसडीओपी सिद्धांत तिवारी, एसपी दिव्यांग पटेल, एएसपी आकाश मरकाम और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

picsart_25-03-18_12-38-45-3157796989588984240576.jpg
picsart_25-03-18_12-39-13-8523447250720156276223.jpg
previous arrow
next arrow
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular