• गुलाल और फूलों से खेली गई होली, भजन संध्या में गूंजे भक्तिमय सुर…
रायगढ़। हंडी चौक स्थित भगवान परशुराम मंदिर में शनिवार, 22 मार्च को ब्राह्मण सेवा समिति द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। ब्राह्मण समाज के सदस्य बड़ी संख्या इस भव्य आयोजन में शामिल हुए और गुलाब व फूलों की होली खेलते हुए आपसी प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया।
पूजा-अर्चना से हुआ शुभारंभ:
कार्यक्रम की शुरुआत विधि-विधान से भगवान परशुराम जी की विशेष पूजा-अर्चना से हुई। मंत्रोच्चारण और श्रद्धा के माहौल में भक्तों ने मंदिर में दीप प्रज्वलित कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और फूलों से होली खेलकर पर्व की खुशियों को साझा किया।
भजन संध्या में भक्तिमय वातावरण:
होली मिलन समारोह के दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सदस्यों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर माहौल को संगीतमय बना दिया।
स्वल्पाहार और प्रसाद वितरण:
समारोह के अंत में श्रद्धालुओं के लिए स्वल्पाहार और प्रसाद वितरण किया गया। भक्तों ने उत्साहपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएँ दीं।
इस आयोजन ने ब्राह्मण समाज की एकजुटता को और मजबूती दी और परशुराम मंदिर में उल्लास और आस्था के रंगों की छटा बिखेर दी।
