रायगढ़। कोतरा रोड थाना क्षेत्र में बीती रात दो युवकों ने एक ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक, राजकुमार सिंह (30 वर्ष) किरोड़ीमल नगर के विजय नगर में किराए पर रहकर ट्रांसपोर्ट का काम करता है।
बीती रात करीब 11:30 बजे वह घर लौट रहा था, तभी आजाद चौक के पास पतरापाली निवासी विवेक तिवारी और उसके दोस्त सौरभ सिंह ने उसका रास्ता रोक लिया। दोनों ने राजकुमार से गाली-गलौज की और खुद को “बड़ा ट्रांसपोर्टर” समझने का ताना मारते हुए लात-घूंसों और ईंट से हमला कर दिया। इस हमले में राजकुमार के चेहरे, कान, कंधे और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं।
पीड़ित ने तुरंत कोतरा रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने विवेक तिवारी और सौरभ सिंह के खिलाफ धारा 115(2)-बीएनएस, 126(2)-बीएनएस, 296-बीएनएस, 3(5)-बीएनएस, 351(2)-बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
