रायगढ़। निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायगढ़ में 20 मार्च 2025 को प्रातः 10:30 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में विभिन्न 128 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य आवेदक समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं रिज्यूम के साथ उपस्थित होकर इस प्लेसमेंट कैंप में भाग ले सकते हैं।
कैंप में उपलब्ध रिक्तियां:
प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न कंपनियों में निम्नलिखित पदों पर भर्ती की जाएगी:
1. मे. अदानी पावर लिमिटेड, छोटे भंडार, रायगढ़
– अप्रेंटिसशिप: 9 पद
2. मे. मां मंगला इस्पात प्रा. लि., रायगढ़
– सीनियर फिटर (मैके.)
– वेल्डर एंड कटर
– आरएमपी ऑपरेटर
– शिफ्ट इंचार्ज (मैकेनिकल)
– इलेक्ट्रिशियन
– कंप्यूटर ऑपरेटर
– कुक
3. मे. गोयल मोटोकॉर्प प्रा. लि., रायगढ़
– सेल्स हेड
– एचआरए मैनेजर
– फाइनेंस मैनेजर
– अकाउंट्स मैनेजर
– मार्केटिंग एंड इंस्टीट्यूशन मैनेजर
– सेल्स टीम लीडर
– ओल्ड कार एक्सचेंज मैनेजर
– सेल्स कंसल्टेंट
– वर्कशॉप फ्लोर मैनेजर
– वारंटी मैनेजर
– मैकेनिक
– असिस्टेंट मैकेनिक
– सर्विस एडवाइजर
– कार ड्राइवर
4. मे. वेक्टर फायनेंस प्रा. लि.
– कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर (सीआरओ)
– प्रोजेक्ट मैनेजर
5. मे. टैंगो सिक्योरिटी सर्विसेंस प्रा. लि., रायपुर
– सुरक्षा गार्ड
– सुरक्षा सुपरवाइजर
अधिक जानकारी कहां से प्राप्त करें?
प्लेसमेंट कैंप से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायगढ़ से संपर्क किया जा सकता है।
