रायगढ़। रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बनेकेला में रविवार सुबह तालाब किनारे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान 35 वर्षीय फागुलाल राठिया के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह कुछ ग्रामीण तालाब की ओर गए तो उन्होंने एक व्यक्ति का शव देखा। पास में ही उसकी साइकिल भी गिरी हुई थी। सिर पर गंभीर चोट के निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक की किसी से दुश्मनी नहीं थी, लेकिन जिस तरह उसका शव मिला, उससे मामला संदिग्ध लग रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। घटना से गांव में दहशत का माहौल है, और ग्रामीणों ने जल्द से जल्द मामले की सच्चाई सामने लाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
