Sunday, April 20, 2025
HomeNewsहोली से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन: 100 लीटर अवैध महुआ शराब...

होली से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन: 100 लीटर अवैध महुआ शराब और स्कूटी जब्त, दो गिरफ्तार, एक फरार…

रायगढ़। होली से पहले जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है। कल दिनांक 11 मार्च 2025 को पूंजीपथरा पुलिस ने ग्राम देलारी में छापेमारी कर 100 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। 
       
एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर थाना प्रभारी  राकेश मिश्रा द्वारा अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने मुखबिर सक्रिय किया गया है । इसी कड़ी में कल उपनिरीक्षक विजय एक्का के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम देलारी गौठान के पास एक TVS जुपिटर स्कूटी (CG 13AR 2429) पर दो व्यक्ति बड़ी मात्रा में अवैध शराब ले जा रहे हैं। टीम ने घेराबंदी कर स्कूटी सवारों को रोका और उनकी तलाशी ली, जिसमें 250 पाउच कच्ची महुआ शराब (प्रत्येक पाउच में 200 ml) बरामद हुए। 

गिरफ्तार आरोपी:
 
1. प्रेम धनवार (19 वर्ष) – निवासी पतरापाली उल्दा, थाना खरसिया

2. अशोक राम पासवान (43 वर्ष) – निवासी बनकट, थाना कांडी, जिला गढ़वा (झारखंड)

आरोपियों ने बताया कि वे यह शराब ग्राम देलारी के मुंचू उर्फ संत राम राठिया से लेकर ग्राम पाली में बेचने के लिए ले जा रहे थे। आरोपी मुंचू फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।  पुलिस ने दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और तीनों आरोपियों पर धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। 

होली पर सख्त निगरानी, अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप:
      
पूंजीपथरा पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस  ने स्पष्ट किया है कि होली के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और अवैध शराब की बिक्री पर सख्त नजर रखी जा रही है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक विजय एक्का, सहायक उपनिरीक्षक जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, विनीत तिर्की समेत पुलिस टीम शामिल रही। 
      
पुलिस ने जनता से अपील की है कि अवैध शराब या किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि होली का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जा सके।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular