Saturday, April 19, 2025
HomeNationalChampions Trophy 2025: भारत की ऐतिहासिक जीत, पूरे रायगढ़ में मना जश्न,...

Champions Trophy 2025: भारत की ऐतिहासिक जीत, पूरे रायगढ़ में मना जश्न, सड़कों पर उतरे क्रिकेट प्रेमी, देखें video…

• न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर भारत तीसरी बार बना चैंपियंस ट्रॉफी विजेता…

• तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी टीम इंडिया...

रायगढ़। टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले भारत ने 2002 (संयुक्त रूप से) और 2013 में यह खिताब जीता था। इस जीत के साथ ही भारत तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। 

मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 252 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में भारत ने 254 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया।

रायगढ़ में जश्न का माहौल, चौक-चौराहों पर मना जश्न:

रायगढ़ में क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह रात ऐतिहासिक बन गई, जब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। यह जीत केवल एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम युग का प्रतीक बन गई। जैसे ही टीम इंडिया ने यह ऐतिहासिक खिताब जीता, वैसे ही रायगढ़ समेत पूरे देश में जश्न की लहर दौड़ पड़ी। 

रायगढ़ के हर चौक-चौराहे पर इस ऐतिहासिक जीत का जश्न देखने लायक था। ग्रैंड मॉल के सामने क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां वंदे मातरम गीत की गूंज के साथ भारत माता के जयकारे लगाए गए। युवाओं ने तिरंगा लहराकर और आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इज़हार किया। 

लोगों ने मिठाइयां बांटी, एक-दूसरे को गले लगाकर जीत की बधाई दी, और पूरे शहर में क्रिकेट का जुनून सर चढ़कर बोला। बच्चे, युवा, बुजुर्ग—हर कोई इस गौरवशाली क्षण का गवाह बना। 



रायगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि यह जीत हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। पूरे देश की तरह रायगढ़ के लोग भी इस ऐतिहासिक पल का भरपूर आनंद ले रहे हैं। 

टीम इंडिया को ढेरों बधाइयां! जय हिंद, जय क्रिकेट।🇮🇳

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular