Saturday, April 19, 2025
HomeNewsरायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी की मौजूदगी में नवनिर्वाचित महापौर सहित...

रायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी की मौजूदगी में नवनिर्वाचित महापौर सहित सभी पाषदों ने ली शपथ…

रायगढ़ के विकास के लिए हम सब मिलकर करेंगे कार्य-वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी

रायगढ़। वित्त मंंत्री श्री ओ.पी.चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आज नगर निगम ऑडिटोरियम रायगढ़ में नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। मौके पर नवनिर्वाचित महापौर श्री जीवर्धन चौहान सहित रायगढ़ शहर के सभी 48 वार्डो के पार्षदों ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। इससे क्षेत्र के विकास, आधारभूत संरचना को मजबूती मिलने के साथ लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि नव निर्वाचित महापौर एवं सभी पार्षदों के साथ मिलकर रायगढ़ के विकास के लिए हम सतत रूप से कार्य करेंगे, ताकि क्षेत्र की छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ हो सके।

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र की खुबसूरती है कि यहां की जनता अपनी मर्जी से जनप्रतिनिधि चुन सकती है। लोकतंत्र एक प्रकार की शासन व्यवस्था है, जिसमे सभी व्यक्ति को समान अधिकार प्राप्त होता हैं। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि एक सामान्य व्यक्ति को भी वोट देने, निर्वाचन लडऩे एवं जनप्रतिनिधि बनने का अवसर प्रदान करती है।

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि कहा कि शासन सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है, जिसमें धान का समर्थन मूल्य, महतारी वंदन जैसे विभिन्न योजनाओं के संचालन के साथ ही अधोसंरचना विकास के कार्य किए जा रहे है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, विद्युत, सड़क, चिकित्सा जैसे मूलभूत विकास के साथ ही नई पीढ़ी को भी ऊंचाई तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। अब तक संभाग मुख्यालय में ही प्रयास विद्यालय का संचालन किया जाता था, लेकिन रायगढ़ पहला जिला है जहां प्रयास विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। यहां नि:शुल्क पढ़ाई के साथ ही आवासीय सुविधाएं उपलब्ध है।

जहां इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ जैसे विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवायी जाती है। अपने बच्चों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रयास विद्यालय में प्रवेश दिलाएं ताकि हमारा प्रयास सफल हो और बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। इसी तरह रायगढ़ शहर के मध्य इतवारी बाजार में ऑक्सीजोन का भी काम तेजी से चल रहा है। पटेलपाली को आदर्श सब्जी मण्डी के रूप में विकसित किया जा रहा है। निम्न आय वर्गो को पक्के मकान उपलब्ध कराया जा रहा है। आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रायगढ़ शहर के चारों तरफ सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।

नवनिर्वाचित महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने कहा कि रायगढ़ में सफाई, बिजली पानी पर विशेष फोकस कर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी के मंशानुरूप एवं आपके सहयोग से रायगढ़ शहर चहुंमुखी विकास का सोपान तय करेगा। राज्य सभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह ने नवनिर्वाचित महापौर श्री जीवर्धन चौहान एवं सभी 48 वार्डों के पार्षदों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह विजय हमारे महापौर पार्षदों का नहीं है बल्कि जनता के विश्वास और विकास की राजनीति की जीत है।

शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में श्री अरूणधर दीवान, श्री विजय अग्रवाल, श्री गुरूपाल भल्ला, श्री सत्यानंद राठिया, श्री उमेश अग्रवाल, श्री सुनील लेन्ध्रा, श्री कमल गर्ग, श्री गिरधर गुप्ता, श्री मुकेश जैन, श्री विवेक रंजन, श्री सतीश बेहरा, श्री श्रीकांत सोमावार, श्री सुभाष पाण्डेय, श्री विकास केडिया, श्री रत्थू गुप्ता, श्रीमती शीला तिवारी, श्री चंद्रप्रकाश पाण्डेय, श्री बिलिस गुप्ता, श्री प्रवीण द्विवेदी, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश कुमार क्षत्रिय, उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

तेजी से हो रहा नालंदा परिसर का काम:

वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि कहा कि रायगढ़ के मरीन ड्राइव में सर्वसुविधायुक्त नालंदा परिसर का निर्माण तेजी से चल रहा है। जो यह एक अत्याधुनिक लाइब्रेरी होगी। जहां वो सारी सुविधाएं होगी जो अमूमन बड़े शहरों और विश्वविद्यालयों की लाइब्रेरी में देखने को मिलती है। यहां अध्ययन-अध्यापन का एक ऐसा इको सिस्टम छात्रों को मिलेगा, जिससे वे प्रदेश के साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए खुद को तैयार कर सकेंगे।

बजट में मिला रायगढ़ को कई बड़ी सौगातें:

वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में विधानसभा के बजट में रायगढ़ जिले को काफी सौगातें मिली है। जिसमें नैचुरोपैथी हब, साइंस पार्क, शासकीय नर्सिंग कालेज, फिजियोथैरेपी कालेज, रायगढ़ से लोईंग-महापल्ली फोरलेन के साथ विभिन्न अधोसरंचना कार्य प्रमुख रूप से शामिल है। जिसका लाभ रायगढ़ जिलेवासियों को मिलेगा।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जारी हुआ महतारी वंदन राशि की 13 वीं किश्त:

वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने सभी माताओं एवं बहनों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हमारी माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना की एक हजार रुपए की स्नेह राशि की 13 वीं किश्त आपके खाते में आज अंतरित कर दी है। हमारी माताओं-बहनों का आशीर्वाद ही मुझे काम करने की शक्ति प्रदान करता है।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular