जशपुर। शिव भक्तों के लिए खुशखबरी। प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 21 से 27 मार्च तक जशपुर में शिवपुराण कथा का दिव्य आयोजन करेंगे। इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है।
भगवान शिव की महिमा का गुणगान करने वाले पं. मिश्रा अपनी भावपूर्ण वाणी और सरल व्याख्या से भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देंगे। यह आयोजन जशपुर के श्रद्धालुजनों के लिए एक अनमोल अवसर होगा, जहां वे शिवभक्ति की लहर में डूब सकेंगे।
ऐसे पावन अवसर पर प्रदेशभर से भक्तों का संगम देखने को मिलेगा। शिवधुन और कथा के माध्यम से वातावरण भक्तिमय होगा। इस दिव्य आयोजन में शामिल होकर शिवकथा का पुण्य लाभ उठाएं।

