Sunday, April 20, 2025
HomeChhattisgarh5-5 लाख के इनामी नक्सली दंपति ने किया सरेंडर, हिंसा छोड़ शांति...

5-5 लाख के इनामी नक्सली दंपति ने किया सरेंडर, हिंसा छोड़ शांति की राह अपनाई…

नारायणपुर। नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की लगातार कोशिशों को एक और बड़ी सफलता मिली है। भैरमदेव एरिया कमेटी में सक्रिय इनामी नक्सली दंपति सुदेन कोर्राम उर्फ जनकू कोर्राम एवं सरिता पोटावी उर्फ करिश्मा ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। दोनों ही नक्सली लंबे समय से नक्सल संगठन से जुड़े थे और उन पर सरकार द्वारा 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। 

बीएसएफ और पुलिस की पहल रंग लाई:

135वीं बटालियन बीएसएफ और जिला पुलिस नारायणपुर के प्रयासों से इन दोनों ने आत्मसमर्पण किया। उन्होंने हरिंदर पाल सिंह सोही, उप महानिरीक्षक बीएसएफ (क्षेत्रीय मुख्यालय, रायपुर), नवल सिंह, कमांडेंट बीएसएफ 135वीं बटालियन, और प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर (भारतीय पुलिस सेवा) के समक्ष हथियार डाल दिए।

सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनों नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने पर प्रोत्साहन स्वरूप 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया तथा सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। 

सुरक्षा बलों की रणनीति हो रही कारगर:

बीएसएफ और जिला पुलिस बल के निरंतर प्रयासों से अब तक कई नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जिससे नक्सल संगठनों की शक्ति कमजोर हो रही है। सरकार की पुनर्वास नीति और सुरक्षा बलों की रणनीति का असर दिख रहा है, जिससे नक्सली अब आत्मसमर्पण के लिए आगे आ रहे हैं। 

इस आत्मसमर्पण के अवसर पर बीएसएफ और जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने इस सफल अभियान के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles