Sunday, April 20, 2025
HomeChhattisgarhछत्तीसगढ़ को जल्द मिलेगा भव्य विधानसभा भवन: डॉ रमन सिंह, चरणदास महंत...

छत्तीसगढ़ को जल्द मिलेगा भव्य विधानसभा भवन: डॉ रमन सिंह, चरणदास महंत सहित अन्य विधायकों ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण…

रायपुर। नवा रायपुर में निर्माणाधीन नवीन विधानसभा भवन के कार्यों की समीक्षा के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित कई विधायकों ने निरीक्षण किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी समेत अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे। 

निरीक्षण के दौरान भवन के इंफ्रास्ट्रक्चर, सुविधाओं और निर्माण प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारियों ने विधायकों को संरचना, कार्यालय व्यवस्था और बैठक कक्षों की जानकारी दी। 

लोकतांत्रिक गरिमा के अनुरूप आधुनिक विधानसभा भवन: वित्त मंत्री चौधरी

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि नया विधानसभा भवन लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है।
इस भवन में कई आधुनिक सुविधाएँ होंगी और इसे पूरे राज्य के प्रतीक के रूप में तैयार किया जा रहा है।

सौर ऊर्जा से होगा संचालित, आधुनिक सुविधाएं और भी बहुत कुछ:

यह भवन पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होगा और 200 विधायकों की क्षमता के अनुरूप निर्मित किया जा रहा है। 
भवन में विधानसभा सचिवालय, तीन मीटिंग हॉल, कैबिनेट मीटिंग हॉल, कैंटीन, सेंट्रल हॉल, दर्शक दीर्घा, मीडिया लाउंज, एक सभागृह, आर्ट गैलरी, चिकित्सालय, बैंक और पोस्ट ऑफिस जैसी अत्याधुनिक सुविधाएँ होंगी। इसे छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति—बस्तर आर्ट, जशपुर आर्ट और कंटेंपररी अर्बन आर्ट से सुसज्जित किया जाएगा। 

नवीन विधानसभा भवन के जून 2025 तक पूर्ण होने की संभावना है, जिससे छत्तीसगढ़ को एक अत्याधुनिक और भव्य भवन मिलेगा।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular