Monday, July 28, 2025
HomeNewsचक्रधरनगर हादसा: नो एंट्री में घुसे हाईवा की टक्कर से स्कूटी सवार...

चक्रधरनगर हादसा: नो एंट्री में घुसे हाईवा की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, चालक गिरफ्तार…

रायगढ़, 14 फरवरी। बीती रात चक्रधरनगर के अंबेडकर चौक में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब नो-एंट्री क्षेत्र में प्रवेश कर रहे तेज रफ्तार हाईवा (CG 13 AR 5750) ने स्कूटी (CG 12 BA 1773) को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार 59 वर्षीय बोधराम पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही चक्रधरनगर थाना प्रभारी प्रशांत राव अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाईवा चालक ने प्रतिबंधित क्षेत्र में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को इतनी जोर से टक्कर मारी कि वह वाहन के नीचे फंस गई। हादसे के दौरान यदि चालक समय रहते वाहन रोक देता, तो स्कूटी सवार की जान बच सकती थी, लेकिन उसने अनदेखी करते हुए काफी दूर तक स्कूटी को घसीटते हुए ले गया, जिससे बोधराम पटेल की दर्दनाक मौत हो गई।
        
मृतक के भाई दौलत पटेल की रिपोर्ट पर चक्रधरनगर पुलिस ने हाईवा चालक मिथलेश कुमार (25), निवासी तलसबरिया, जिला गढ़वा (झारखंड) के खिलाफ अपराध क्रमांक 74/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 3/181 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
         
“सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है। तेज रफ्तार और लापरवाही न सिर्फ एक जिंदगी छीन सकती है, बल्कि कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल सकती है। यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित चलें!”

IMG-20250123-WA0011
IMG-20250123-WA0011
previous arrow
next arrow
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles