Saturday, April 19, 2025
HomePoliticsचुनावी चर्चा: वादों की बौछार, समर्पण का सवाल और 11 फरवरी का...

चुनावी चर्चा: वादों की बौछार, समर्पण का सवाल और 11 फरवरी का इंतजार!

• रायगढ़ निकाय चुनाव का ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबला! 🏏
 
रायगढ़। 11 फरवरी को होने वाले मतदान के साथ निकाय चुनाव अब अपने पूरे शबाब पर हैं। पुराने दौर में यह चुनाव टेस्ट मैच की तरह धीमी गति से होते थे, लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में अब यह ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट की तरह रोचक और तेज हो गए हैं। भाग-दौड़ भरी इस जिंदगी में लोगों के पास सब कुछ है, नहीं है तो बस समय। 

लोगों को अब हर चीज तुरंत चाहिए, वह भी सोशल मीडिया के स्वादिष्ट तड़के के साथ। चुनाव भी इससे अछूते नहीं रहे। पिछले एक सप्ताह में जिस तरह केलो नदी में पानी बहा है, ठीक उसी तरह चुनावी सड़क पर वादों और घोषणाओं का सैलाब आता है। 

भाजपा की धुआंधार बल्लेबाजी:

भाजपा ने चुनावी टॉस जीतकर आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है। इस खेल में उसने विपक्षी टीम के दो खिलाड़ियों को रिटायर्ड हर्ट भी कर दिया और चुनावी मुकाबले में बढ़त बनाए हुए है। 

रोड शो वाला मास्टर स्ट्रोक:

भाजपा के एक ही ओवर में छह बाउंड्री के मास्टर स्ट्रोक ने चुनावी माहौल में हलचल मचा दी है। वहीं, जवाब में कांग्रेस भी अपने बचे हुए बल्लेबाजों के साथ क्रीज पर डटी है। कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रभारी और सलामी बल्लेबाज को मैदान में उतार दिया है, तो युवराज उमेश पटेल भी छह गेंदों पर छह छक्के मारने की तर्ज पर पूरे जोश में बैटिंग के लिए उतर चुके हैं। 

50 लाख का मुद्दा…

विगत दिनों वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ऐलान किया था कि भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र ठेठवार की जीत पर वार्ड को 50 लाख रुपये की सौगात मिलेगी, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया था।

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सभापति जयंत ठेठवार ने कहा “भाजपा का 50 लाख खर्च करने का वादा महज एक झुनझुना है”। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “यदि मुझसे कोई भूल हुई हो, तो क्षमा प्रार्थी हूं। जनता सब जानती है, और फैसला खुद करेगी कि 50 लाख की घोषणा जीतती है या सेवा और समर्पण।”

इस अंदाज पर यह पंक्तियां सटीक बैठती हैं –

“भले हो लाख खामियां मुझमें सही, पर अपनों को आज तक पराया नहीं किया मैंने…”

जनता का फैसला मन में पक्का:

इस चुनावी ट्वेंटी-ट्वेंटी के रोमांच में जनता कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस के रोड शो का मजा ले रही है। ट्रैफिक जाम में फंसे लोग कांच के गिलास में चाय की चुस्कियों के साथ सियासी पिच पर हो रहे इस मुकाबले को देख रहे हैं। 

कुछ लोग मुस्कुराकर मौन सहमति जता रहे हैं, तो कुछ दबी जुबान में ही सही, लेकिन जनता ने अपने मन में महापौर तय कर लिया है। 

अब इंतजार है तो बस 11 फरवरी के नतीजों का…

📝नीतेश शर्मा

IMG-20250123-WA0011
IMG-20250123-WA0011
previous arrow
next arrow
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular