Sunday, April 20, 2025
HomeNewsनगरीय निकाय चुनाव: नाम निर्देशन पत्रों की हुई संवीक्षा...

नगरीय निकाय चुनाव: नाम निर्देशन पत्रों की हुई संवीक्षा…

• दो पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन पत्र पाए गए अमान्य…

• अन्य सभी नाम निर्देशन पत्र पाए गए विधिमान्य…

• 31 जनवरी नाम वापस लेने की अंतिम तारीख…

रायगढ़, 29 जनवरी 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2024-25 हेतु नाम निर्देशन पत्र 22 से 28 जनवरी 2025 तक दाखिल किए गए। रायगढ़ नगर निगम हेतु अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में रिटर्निंग ऑफिसर श्री रवि राही के द्वारा आज अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई। इस दौरान प्रेक्षक श्री के.डी.कुंजाम, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, ज्वाईंट कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चन्द्रा, एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी उपस्थित रहे है।
          
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के पश्चात रायगढ़ नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 08 से संध्या भगत एवं वार्ड क्रमांक 16 से डॉ.श्रीधर स्वाई का नाम निर्देशन पत्र अमान्य पाए गए। इसके साथ ही रायगढ़ नगर निगम के अन्य सभी वार्डो के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन विधिमान्य पाए गए। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी तक नगर निगम रायगढ़ अंतर्गत 48 वार्डों के लिए कुल 177 अभ्यर्थियों के द्वारा पार्षद पद हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए थे। संवीक्षा पश्चात दो अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र अमान्य होने के पश्चात अब 175 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य है। इसी तरह नगर निगम रायगढ़ के लिए महापौर हेतु 9 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था। जिसमें सभी अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए।
            
नगरीय निकाय अंतर्गत नगर पालिका परिषद खरसिया एवं नगर पंचायत पुसौर, किरोड़ीमलनगर, धरमजयगढ़, घरघोड़ा एवं लैलूंगा में संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। जिसमें नगर पालिका परिषद खरसिया में अध्यक्ष पद के लिए 5, नगर पंचायत पुसौर में 04, नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर में 3, नगर पंचायत धरमजयगढ़ में 5, नगर पंचायत घरघोड़ा में 3 एवं नगर पंचायत लैलूंगा में अध्यक्ष पद के लिए 2 अभ्यर्थियों द्वारा नाम नामांकन दाखिल किया गया था। इसी तरह नगर पालिका परिषद खरसिया में पार्षद पद के लिए 59 अभ्यर्थी, नगर पंचायत पुसौर में 37, नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर में 30, नगर पंचायत धरमजयगढ़ में 39, नगर पंचायत घरघोड़ा में 45 एवं नगर पंचायत लैलूंगा में 41 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था। सभी नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए।

31 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थी दें सकेेंगे नाम वापस:

नगरीय निकाय हेतु 01 महापौर, 06 अध्यक्ष एवं 141 पार्षद पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया होनी है। जिसके लिए 28 जनवरी 2025 तक नाम निर्देशन लिया गया। 31 जनवरी को अभ्यर्थी नाम वापसी एवं प्रतीक चिन्ह आवंटन प्रक्रिया की जाएगी। इसके पश्चात 11 फरवरी को मतदान तथा 15 फरवरी 2025 को मतगणना एवं परिणामों की घोषणा की जाएगी।

IMG-20250123-WA0011
IMG-20250123-WA0011
previous arrow
next arrow
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular