• भाजपा के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन और सभी पार्षद प्रत्याशियों की विशाल नामांकन रैली…
• कांग्रेस एक डूबती नाव: ओपी चौधरी

रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रायगढ़ नगर निगम चुनाव को लेकर अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को महापौर पद के प्रत्याशी जीवर्धन चौहान और सभी पार्षद प्रत्याशियों के साथ एक विशाल नामांकन रैली का आयोजन किया। यह रैली न केवल प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने का अवसर थी, बल्कि भाजपा के जनाधार और एकजुटता का प्रदर्शन भी।


इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी, नगर निगम प्रभारी अनुराग सिंह देव, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह और जिला अध्यक्ष अरुणधर दिवान सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।

भव्य रैली बनी चर्चा का केंद्र:
शहर के विभिन्न हिस्सों से आए भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ ने इस रैली को और भी भव्य बना दिया। ढोल-नगाड़ों की गूंज, पार्टी के झंडे, और कार्यकर्ताओं के जोश से रैली का माहौल पूरी तरह से भाजपा के रंग में रंगा हुआ नजर आया।

कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, “यह रैली भाजपा की एकजुटता और जनसमर्थन का प्रतीक है।, कांग्रेस के पास नीति नियम का अभाव, विकास के लिए कोई विशन नहीं।”
प्रेस से बातचीत के दौरान ओपी चौधरी ने कहा “कांग्रेस डूबती नाव है, जहां केवल पैसे, पद, परिवार और सत्ता की लोलुपता है। वहीं भाजपा एक ईमानदार और सच्चे कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जो हमेशा जनता के हित में काम करती है।”
इस विशाल नामांकन रैली ने रायगढ़ की राजनीति में नई हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि आगामी चुनावों में भाजपा के ये प्रयास जनता पर कितना प्रभाव डालते हैं।



