रायगढ़, 28 जनवरी 2025: रायगढ़ महापौर चुनाव के लिए आज आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रूसेन कुमार ने अपने नामांकन पत्र को दाखिल किया। नामांकन भरने से पहले उन्होंने शहर के प्रसिद्ध बूढ़ी माई मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर रूसेन कुमार ने कहा कि उनका उद्देश्य रायगढ़ को और भी समृद्ध और प्रगतिशील बनाना है।
“बूढ़ी माई का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है और उनके आशीर्वाद से ही मैं इस चुनाव में भाग ले रहा हूं,” रूसेन कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा।
इस नामांकन में आप कार्यकर्ताओं की भी मौजूदगी रही। अब चुनावी मैदान में उतरने के बाद रूसेन कुमार ने महापौर पद के लिए अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया, जिसमें बेहतर सड़कें, स्वच्छता और शहर में रोजगार के अवसर बढ़ाना शामिल है।
रायगढ़ महापौर चुनाव में अब देखना यह होगा कि जनता किसे अपना समर्थन देती है।
